­
हमारी गौ माता को आखिर कब मिलेगा राष्ट्र पशु का दर्जा ? | Shri Krishna Sewa Gaushala Trust (Regd.)
Gaushala in Indiaगौ सेवक के मन की बात

हमारी गौ माता को आखिर कब मिलेगा राष्ट्र पशु का दर्जा ?

2024 की दूसरी सबसे बड़ी मांग है हमारी गौ माता को राष्ट्र पशु का दर्जा दिलवाना पर अभी तक इसपर कोई बड़ा कदम हमारी मौजूदा सरकार ने नहीं उठाया; लेकिन सभी सनातनियो को विश्वास है कि एक दिन यह जरूर होगा !!

ऐसी हे भावना और राष्ट्रभक्ति के साथ दिल्ली से लगे जिला ग़ज़ियाबाद में श्री कृष्णा सेवा गऊशाला ट्रस्ट नाम से एक  गऊशाला चल रही है जो पिछले 4 वर्ष से गाय की सेवा कर रही है। इसका पूरा श्रेय सूरज पंडित जी, उनकी समस्त टीम एवं गऊ प्रेमीयो  को जाता है। सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि इस साल उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री आदरनीय श्री योगी आदित्यनाथ जी गौ-माता के लिए कुछ नए कानून बनाएंगे, यूपी सरकार ने एलान किया है कि गोवंश का भरण-पोषण कर रहे गोसेवकों को 30 रुपये प्रति गोवंश की जगह अब 50 रुपये प्रति गोवंश दिया जायेगा, पर जमीनी स्तर पर देखा जाये तो अभी तक ऐसी सुविधा हमको नहीं मिल रही और साफ़ तोर पर इसका लाभ सिर्फ पैसे और पावर वालो को हो रहा है, गरीब किसान और गौ सेवक आज भी इन प्रयोजनायो से वंचित हैं।  इसी के साथ खबर आई थी कि यूपी में जनवरी 2024 से सड़कों पर गाय घूमती नही दिखेंगी। योगी सरकार 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाकर खुली घूम रही गायों को ‘गो संरक्षण केंद्र’ पहुंचाएगी। पर इसमें भी भारी चूक देखने को मिल रही है आये दिन हमारी गऊशाला को फ़ोन आते हैं कि कहीं नंदी जी और गौ माता को सड़क हादसे में चोट लग गयी है कही आवारा गौवंश के कारण लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की योजना ठीक हो सकती है पर जो लोग इन पदों पर आसीन हैं अगर वो भी अपना कार्य सच्ची निष्ठा और इम्मान्दारी से करे तो कुछ बात बने। योगी सरकार के पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा था कि पहले कसाई को देखकर गाय कांपती थी लेकिन अब गाय देखकर कसाई कांप रहे हैं। अगर आप दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अंधरुनि इलाको में जायेंगे तो आपको सचाई का आभास होगा।

अगर आपने यह व्लॉग पूरा पढ़ा है तो कृपया इस मुददे को उठाने में हमारी मदद करें। आपका इस विषय पर क्या कहना है हमको नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख कर बताये …

धन्यवाद

🐮गौ माता की जय || भारत माता की जय 🙏🙏

Leave a Reply